चौसा-बक्सर मार्ग पर भीषण हादसा: डंपर-टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, छह जख्मी

चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना, जब तेज रफ्तार डंपर ने एक टेम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट के पास हुए इस हादसे में टेम्पो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

चौसा-बक्सर मार्ग पर भीषण हादसा: डंपर-टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, छह जख्मी

-- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट के समीप हुआ हादसा, जख्मियों में दो की हालत बनी हुई है नाजूक

केटी न्यूज/चौसा

चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना, जब तेज रफ्तार डंपर ने एक टेम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट के पास हुए इस हादसे में टेम्पो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद टेम्पो सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी यात्री इधर-उधर गिर पड़े। चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। शनिवार की सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव और घनी धुंध के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी।इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने टेम्पो को अपनी चपेट में ले लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक चौसा निवासी गिरिजा चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी, उनकी 50 वर्षीय मां जिरिया देवी और 35 वर्षीय पवन चौधरी टेम्पो से सब्जी मंडी जा रहे थे। रास्ते में बक्सर जाने के लिए 35 वर्षीय सलीम राइन, 55 वर्षीय हलीम राइन और 55 वर्षीय बुटु चौधरी भी उसी टेम्पो में सवार हो गए। जैसे ही टेम्पो महादेवा घाट से आगे भैया-बहिनी नारा के पास पहुंचा, सामने से आ रहे डंपर ने उसे सीधी टक्कर मार दी।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।सूचना मिलते ही पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने में सहयोग किया।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से जिरिया देवी, सलीम राइन और हलीम राइन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया।वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही सलीम राइन ने दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और टेम्पो को जब्त कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और धुंध को दुर्घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और खराब मौसम में वाहन चालकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।