ओवरटेक करने में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
केटी न्यूज/बक्सर
कोचस-बक्सर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा के पास ओवरटेक करने में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार 40 वर्षीय युवक पर अपनी जान गवां बैठा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते है। ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया तभी ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक कोचस थाना के कटियारा गांव के बागेश पाठक का पुत्र धनज्जय पाठक घर से अपनी बाइक पर सवार हो घर से बक्सर के निकला था। जहा वह जलहरा स्थित इलाहाबाद बैंक के समीप एक ट्रक से ओवरटेक कर निकलना चाहा तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया। जिसका पहिया उसके बॉडी पर चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वही, इस घटना का दृश्य ग्रामीणों ने देखा तो ट्रक को घेर लिए तबतक ट्रक चालक व खलासी फरार हो गए। इस घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसके परिजनों को सूचित किया गया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।