पुराना भोजपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक जख्मी, रेफर
पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना भोजपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार की रात्रि करीब 11.30 बजे की है।

-- एनएच 922 पर मध्य रात्रि की है घटना, नया भोजपुर पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
केटी न्यूज/डुमरांव
पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना भोजपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार की रात्रि करीब 11.30 बजे की है।
इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय नया भोजपुर पुलिस ने दोनों को उठा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि बीएचयू के ट्रामा सेंटर में दोनों जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है।
जख्मियों की पहचान डुमरांव के राजगढ़ चौक निवासी दिलशाद खां पिता नेसार खां व राहुल कुमार पिता संजय कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक पर बैठ किसी जरूरी काम से नवाडेरा की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान पुराना भोजपुर के समीप उन्हें एक कार चालक ने टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक अना वाहन छोड़ फरार हो गया है। पुलिस उक्त कार को जब्त कर थाने ले गई है तथा उसके रजिस्टेªशन नंबर के आधार पर चालक के पहचान केे प्रयास में जुट गई है।
नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही कार चालक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था।