मछली मारने के दौरान 11 केवीए के संपर्क में आ झुलसा युवक

मछली मारने के दौरान 11 केवीए के संपर्क में आ झुलसा युवक

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार को डुमराव में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक पानी में गिरे 11 केवीए के धारा प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। हलांकि उसकी जान बच गई तथा इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना दोपहर में स्टेशन रोड स्थित नगर परिषद के प्रशासनिक भवन के ठीक सामने एक खाली प्लाट में घटित हुई है। जख्मी की पहचान स्थानीय नगर के लालगंज

कड़वी निवासी सुदर्शन राय के 25 वर्षीय पुत्र बनारसी राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह नगर परिषद के प्रशासनिक भवन के ठीक सामने एक खेत में मछली पकड़ रहा था। संयोग से 11 हजार पॉवर का तार पानी में टूट कर गिरा था। मछली पकड़ने के लिए बनारसी जैसे ही पानी में उतरा कि वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बूरी तरह से झुलस गया। आसपास में मौजूद लोगों ने तत्काल बिजली कंपनी

को फोन कर लाइन कटवाया तथा उसे पानी से निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वही उसका जान बच जाने से घरवालों ने राहत की सांस ली है। वहीं लोगों में बिजली कंपनी के लापरवाही के प्रति भी गहरा आक्रोश है। लोगों की माने तो तार टूट कर गिरने के बावजूद कंपनी ने उसे यूं ही छोड़ दिया था। ऐसे में किसी की जान भी जा सकती है।