लखनऊ को हराकर कोलकाता पहुंचा फाइनल में, हरियाणा से होगी भिड़ंत

लखनऊ को हराकर कोलकाता पहुंचा फाइनल में, हरियाणा से होगी भिड़ंत

- शहीद रविकांत क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कोलकाता का रहा दबदबा

- शनिवार को हरियाणा व कोलकाता के बीच होगा फाइनल मुकाबला

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला गया। मैच में टॉस संजय तिवारी के द्वारा किया गया। टॉस लखनऊ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में जयपुरिया स्कूल के डॉयरेक्टर अजय पांडेय और समाजसेवी रोटेरियन प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे। मैच शुरुआत से पूर्व मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 21 ओवर खेलते हुए 118 पर ऑल आउट हो गयी।

लखनऊ की तरफ से अमीर ने 38 और गोलू ने 33 रन की पारी खेली। शेष कोई भी बल्लेबाजी दहाई का भी अंक नहीं छू सका। कोलकाता की तरफ से रबाडा, दिव्य प्रकाश और स्पर्श ने दो-दो विकेट चटकाए। 118 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 14 वें ओवर में ही छह विकेट से जीत हासिल कर ली। कोलकाता की तरफ से पुनीत यादव 31, दिव्य प्रकाश 36 और कौशल सिंह 22 रन बनाया।

दिव्य प्रकाश ने महज 19 बॉल पर 36 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। लखनऊ की तरफ से सुमित, संदीप, राहुल, अमीर ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्य प्रकाश को कांत गारमेंट्स के सौजन्य से विवेक कांत और समाजसेवी भगवान जी वर्मा के द्वारा दिया गया, जिसने दो विकेट भी लिए और धुंआधार 36 रन बनाए। मैच में वेद प्रकाश और निरंजन प्रसाद ने अंपायर की भूमिका निभायी।

स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्र, चेतन कुमार और सतीश जायसवाल उपस्थित रहे। मैच के दौरान मनोज कुमार और अजितेश कुमार ने कमेंट्री की। बता दें कि शनिवार को फाईनल मुकाबला है जो कोलकाता व हरियाणा की टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान हजारों दर्शक उपस्थित रहे। मौके पर नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, विनोद वर्मा, जियाउल हक, सर्वेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।