अंकित फागना के तूफान में उड़ी हरियाणा की टीम, फाईनल में पहुंचा कोलकाता

अंकित फागना के तूफान में उड़ी हरियाणा की टीम, फाईनल में पहुंचा कोलकाता

केटी न्यूज/डुमरांव /स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे शहीद आईपीएस रविकांत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पुल-बी के सेमीफाईनल में बुधवार को कोलकाता की टीम ने हरियाणा को 24 रन से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। जहा गुरूवार को उसका मुकाबला पुल-ए से फाईनल में पहुंचने वाली मुजफ्फरपुर की टीम से होगा। कोलकाता ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता के ओपनर अंकित फागना ने 56 गेंदों में धमाकेदार 101 रन बनाए जिसमें दस चौके और छह शानदार छक्के शामिल रहे। अंकित की पारी के दौरान एक हैट्रिक छक्का भी शामिल रहा। कोलकाता ने 21 ओवर की पारी में पांच विकेट गंवाते हुए 195 रन बनाए। हरियाणा की तरफ से सनी भदाना ने 2 विकेट चटकाए। 196 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम 21 वे ओवर में 171 पर सिमट गई। हालाकि हरियाणा की तरफ से पुनीत यादव ने 68 गेंद में  96 रन बना अपनी टीम को जीताने का एकतरफा प्रयास किया। लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम के सिमटने में देर नहीं लगी। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश तोमर ने 3 विकेट, मानिक, रोहन और प्रदीप ने दो दो विकेट चटकाए।