आरा ने जीता डुमरांव चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल में पटना को 34 रन से दी शिकस्त

डुमरांव चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता पर आरा की टीम ने कब्जा जमा लिया है। फाइनल में आरा की टीम ने बल्ले व गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन करते हुए पटना की टीम को 34 रन से शिकस्त दे एक लाख एक हजार रूपए की इस इनामी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को जीत लिया है, जबकि पटना की टीम को रनर कप से संतोष करना पड़ा है।

आरा ने जीता डुमरांव चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल में पटना को 34 रन से दी शिकस्त

- फाइनल में आरा के मनीष कुमार यादव चुने गए मैन ऑफ द मैच, आलराउंडर सौरभ लाला को मिला प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

- एसपी शुभम आर्य, राज परिवार, शिक्षाविद् रमेश सिंह व नप चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया फाइनल मुकाबले का उद्घाटन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता पर आरा की टीम ने कब्जा जमा लिया है। फाइनल में आरा की टीम ने बल्ले व गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन करते हुए पटना की टीम को 34 रन से शिकस्त दे एक लाख एक हजार रूपए की इस इनामी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को जीत लिया है, जबकि पटना की टीम को रनर कप से संतोष करना पड़ा है। आरा के मनीष कुमार यादव को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच व इसी टीम के आलराउंडर सौरभ लाला को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

इसके पहले सुपर संडे साबित हुए इस फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले की तरह ही गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। आरा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों के खेल में अपने 4 विकेट गवांकर 183 रन का विशाल स्कोर बनाया। आरा की तरफ से मनीष यादव ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम की तरफ से तेज तर्रार 67 रन की पारी खेली।

वही, आरा के अन्य बैटरों ने भी तेज पारी खेल टीम को काफी मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। आरा के बैटरों ने शुरू से ही आक्राम खेल का परिचय दिया तथा पॉवर प्ले के दौरान ही 10 के उपर के औसत से बल्लेबाजी की तथा विकेट भी बचाए रखा। जिसका फायदा बाद में आरा की टीम को मिला। पटना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू, शिवम, विवेक व जाहिद ने 1-1 विकेट चटकाए।

 

184 रनों के लक्ष्य  पीछा करने उतरी पटना की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। प्रति ओवर उन्हें 11.5 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। इस विशाल लक्ष्य के आगे पटना के बैटर प्रतियोगिता में पहली बार दबाव में दिखे तथा पूरी टीम 15.1 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। पटना की तरफ से जीतू ने सबसे अधिक 40 रन की पारी खेली। आरा की तरफ से अनूप, सौरभ लाला, सत्येन्द्र और रोहित राय ने 2-2 विकेट चटकाए। इस प्रकार आरा की टीम ने इस मुकाबले को 34 रन से जीत लिया।

मनीष मैन ऑफ द मैच व सौरभ लाला चुने गए मैन ऑफ द सीरिज

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरा के मनीष यादव को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आरा के ही आलराउंडर सौरभ लाला को दिया गया। मैन ऑफ द मैच को 5100 रूपए जबकि मैन ऑफ द सीरिज को 51 हजार रूपए का नकद पुरस्कार व ट्राफी तथा विजेता टीम आरा को चमचमाती ट्राफी के साथ एक लाख एक हजार का नगद इनाम व उप विजेता पटना की टीम को रनर कप के साथ ही 51 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक व शिक्षाविद् डॉ. रमेश सिंह, सह निदेशक शुभम सिंह, चौगाई के जिला पार्षद बंटी शाही समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में शहजाद और नौशाद मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक राज हाई स्कूल के मैदान में उपस्थित थे। 

शरीर को स्वस्थ्य रखने में खेलकूद का है विशेष महत्व - एसपी

फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बक्सर एसपी शुभम आर्य, डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह, युवराज शिवांग विजय सिंह, बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद राय, संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक डॉ. रमेश सिंह, सह निदेशक शुभम सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर आदि ने फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस दोरान एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने में खेल जरूरी है। एसपी ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर प्रतियोगिता से कुछ सीखते  है तथा इस सीख का उपयोग अगली प्रतियोगिता में करते है। उन्होंने राज हाई स्कूल के खेल मैदान को काफी बेहतर और बड़ा बताया और कहा कि यह मैदान डुमरांव के युवाओं के लिए वरदान है। वही, युवराज चंद्रविजय सिंह व नप चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामना दी जबकि संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के निदेशक डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है।