कोरानसराय नारायणपुर मार्ग पर अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक जख्मी
कोरानसराय नारायणपुर मार्ग पर गुरूवार की रात महज कुछ घंटे के अंतराल पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है, वहीं दो वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो गए है। वहीं, दूसरी घटना के बाद दो पक्षों के बीच झड़प होने की बात भी बताई जा रही है।

- गुरूवार की रात महज कुछ घंटो के अंतराल में हुई दोनों घटनाएं, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
कोरानसराय नारायणपुर मार्ग पर गुरूवार की रात महज कुछ घंटे के अंतराल पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है, वहीं दो वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो गए है। वहीं, दूसरी घटना के बाद दो पक्षों के बीच झड़प होने की बात भी बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कोरानसराय मठिला मार्ग पर डुमरांव राजवाहा से कुछ आगे वनशप्ती दाई मंदिर के समीप हुई। यहां देर शाम अज्ञात कारणों से एक स्कार्पियो सड़क किनारे चाट में पलट गई। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में स्कार्पियो में बैठे करीब चार-पांच लोग जख्मी हो गए।
हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई। जानकारों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में जख्मी लोग स्थानीय एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिए गए है। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा जख्मियों का पता लगाने का प्रयास की, लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने
बताया कि स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी 60 एडी 3000) के आधार पर वाहन मालिक से बात हुई है और यहां आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि यहां स्कॉर्पियो कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई और कौन-कौन लोग घायल है। वहीं, दूसरी घटना इसी मार्ग पर कुछ आगे भोला डेरा के पास हुई। यहां सड़क किनारे खड़ी टैªक्टर से फॉर्च्यूनर वाहन की टक्कर हो गई है।
इस घटना में जहां फॉर्च्यूनर सवार लोग जख्मी हो गए, वहीं दो पक्षों के बीच झड़प भी होने की सूचना है। हालांकि बीच बचाव के बाद मामला सुलझ गया। कोरानसराय की प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर जेएच 05 डीटी 1904 को क्रेन के सहारे उठाकर थाना लाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।