सर्पदंश का शिकार हुए घर में सो रहे सगे भाई, एक की मौत

सर्पदंश का शिकार हुए घर में सो रहे सगे भाई, एक की मौत

सर्पदंश का शिकार हुए घर में सो रहे सगे भाई, एक की मौत

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में शनिवार की रात घर में सो रहे सगे भाईयों को एक विषैले सर्प ने डंस लिया। इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़े भाई का इलाज प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बनारपुर के बंगाली ठाकुर के  दो पुत्र 11 वर्षीय मनीष ठाकुर तथा 9 वर्षीय अनीश ठाकुर एक कमरे में सो रहे थे।

रात में अचानक बिस्तर पर चढ़ एक करैत सांप ने पहले अनीश को डंस लिया। अनीश ने इस पर ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद वही सांप फिर से मनीष के कान के पास डंसा। इससे मनीष की नींद खुल गई। मनीष ने तत्काल परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। तबतक अनीश की हालत खराब हो गई थी। परिजन दोनों को लेकर रात में ही प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचे।

जहां डाक्टरों अनीश को मृत घोषित कर दिया जबकि मनीष का इलाज जारी है। इस घटना के बाद परिजन स्नैक रेस्क्यूवर हरिओम चौबे को भी बुलवाए थे। लेकिन घंटे के प्रयास के बाद भी सांप दिखाई नहीं दिया। अनीश की मौत से परिजन गहरे सदमें में है। बता दें कि इस बरसात में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन लोगों की जान सर्पदंश से चली गई है।