भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार प्लंबर मिस्री की मौत, पिता जख्मी

भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार प्लंबर मिस्री की मौत, पिता जख्मी

- शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला 

- इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में तोड़ा दम, पिता पटना रेफर

- फोन कर परिजनों को दी हादसे की सूचना, बाद में तोड़ दिया दम

केटी न्यूज/आरा

जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल रोड पर खरौनी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में प्लंबर मिस्री की मौत हो गई। हादसे में उसके पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक सवार पिता-पुत्र को किसी अज्ञात वाहन द्वारा रौंदा दिया गया। मृतक थाना क्षेत्र के चौराई गांव निवासी मो. जसीमुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र मो. जाहिद हुसैन था। उसके पिता जसीमुद्दीन की स्थिति भी गंभीर बनी है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। प्लंबर मिस्री के चचेरे भाई मो. इरफान ने बताया कि जाहिद गुरुवार को अपने पिता मो. जसीमुद्दीन के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने ननिहाल पवना थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव गया था। शुक्रवार की सुबह दोनों एक ही बाइक से अपने गांव लौट रहे था। उसी दौरान खरौनी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद जख्मी हालत में ही जाहिद हुसैन ने जख्मी हालत में फोन कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान ही जाहिद हुसैन ने सदर इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। वहीं, उसके पिता को गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

नौ भाई-बहन में तीसरे स्थान पर था जाहिद, घर में मचा कोहराम 

सड़क हादसे में जाहिद की मौत और उसके पिता की स्थिति गंभीर होने के बाद घर में कोहराम मचा है। परिवार के सदस्यों का बुरा हाल था। बताया जाता है कि जाहिद अपने चार भाई और पांच बहनों में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां आसमां खातून, भाई सद्दाम, आबिद, शाहबाज, बहन चंदतारा, सितारा, साजदा, नूर और सफीना है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मां आसमां खातून सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।