अंतिम श्रावणी के पूर्व संध्या पर शिवमय हुआ जिला, देखते ही बन रहा था शिवभक्तों का उत्साह

अंतिम श्रावणी के पूर्व संध्या पर शिवमय हुआ जिला, देखते ही बन रहा था शिवभक्तों का उत्साह

अंतिम श्रावणी के पूर्व संध्या पर शिवमय हुआ जिला, देखते ही बन रहा था शिवभक्तों का उत्साह 

- केसरिया कपड़ो से पट गया था रेलवे स्टेशन व गंगा घाट

केटी न्यूज/बक्सर

पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर जिलेभर में शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, गंगा घाट तथा सड़कों पर दोपहर बाद से ही कावरियों का जत्था दिखाई पड़ने लगा था। कांवरिए शिवभक्त रात में गंगा स्नान कर पवित्र गंगाजल लेकर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को जलाभिषेक करेंगे।

इसको लेकर रामरेखा घाट पूरी तरह से केसरियां कपड़ा पहनने वाले शिवभक्तों से पट गया था। वहीं श्रद्धालुओं ने अपने मनोरंजन तथा रास्ते की कठिनाईयों को आसानी से पार करने के उदेश्य से डीजे की धुनों पर नाचते गाते भी अपने गंतव्य की ओर जाते रहे। इस दौरान बक्सर नगर से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली सडके केशरिया रंग के साथ ही बोलबम के नारों से पूरी रात गुंजता रहा।

वहीं सोमवार को अहले सुबह से ही गंगा घाटों पर जय-जय शिवशंकर एवं मंदिरों में बोल बम के नारे के साथ घंटों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय एवं गुंजायमान हो जाएगा। पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवारी को ले पूर्व संध्या से ही जिला शिवमय बन गया है। एनएच 922 पर कांवरियों के सहायता के लिए जगह जगह स्टाल लगाए गए है।