गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालु करेंगे गुरु की वंदना, रुद्राभिषेक की तैयारी शुरू पंडित दीपक तिवारी जी

डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आगामी गुरु पूर्णिमा की तैयारी शुरू हो गयी है। उस दिन श्रद्धालु अपने गुरुजनों की वंदना कर धन-धान्य और संपदा की वृद्धि को लेकर कामना करेंगे। मंगलवार को कोरानसराय स्थित श्री राधेकीर्तन ब्रम्ह बाबा परिसर में गुरु उत्सव मनाने को लेकर विचार-विमर्श कर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालु करेंगे गुरु की वंदना, रुद्राभिषेक की तैयारी शुरू पंडित दीपक तिवारी जी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आगामी गुरु पूर्णिमा की तैयारी शुरू हो गयी है। उस दिन श्रद्धालु अपने गुरुजनों की वंदना कर धन-धान्य और संपदा की वृद्धि को लेकर कामना करेंगे। मंगलवार को कोरानसराय स्थित श्री राधेकीर्तन ब्रम्ह बाबा परिसर में गुरु उत्सव मनाने को लेकर विचार-विमर्श कर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

पूर्णिमा पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर दूध से बने खीर का भोग लगायेंगे। उस दौरान अखंड हरिकीर्तन के साथ श्री राधेकीर्तन ब्रम्ह बाबा का रुद्राभिषेक भी कराया जायेगा। पूर्णाहुति के बाद भक्त बाबा का दर्शन कर परंपरागत तरीके से आशीर्वाद लेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर के महंत पंडित दीपक तिवारी जी महाराज ने बताया कि बाबा के शिष्य गुरु के चरण वंदन कर गुरु के प्रति सम्मान-समर्पण की भावना व्यक्त कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है।

आगामी दस जुलाई को बाबा के मंदिर में विधि विधान के साथ पूजन, हरिकीर्तन और भव्य महाआरती होगी।  उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत वर्ष में जहां गुरुओं की पूजा की जाती है वहां कल्याण होता है। शास्त्रों में भी गुरु को विशेष स्थान दिया गया है। जीवन को सुंदर बनाना, निष्काम और निर्दोष करना ही सबसे बड़ी विद्या है। इस विद्या को सिखाने वाला ही सद्गुरु कहलाता है। गुरु के दर्शन करने वाले प्राणियों का कल्याण होता है।

जीवन जीने का उद्देश्य और दुनिया का ज्ञान बताने वाले ही गुरु कहलाते है। मौके पर आचार्य आदित्य तिवारी जी महाराज, आचार्य धनु जी महाराज, आचार्य ऋषभ तिवारी, पिंटू राय, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।