नावानगर थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न, थानाध्यक्ष ने निभाई यजमान की भूमिका

नावानगर थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न, थानाध्यक्ष ने निभाई यजमान की भूमिका

केटी न्यूज/नावानगर

सावन के अंतिम सोमवारी पर नावानगर थानेश्वर मंदिर में थानाध्यक्ष द्वारा यजमान बनकर पूजा-अर्चना करने की परंपरा धूमधाम से निभाई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष एवं उनकी पत्नी यजमान बनकर विधिवत पूजा-अर्चना किए। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा सावन मास के अंतिम सोमवारी पर थानेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से चले आ रहे अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करती है।

इस मौके पर थानेश्वर मंदिर मे विशेष पूजन का आयोजन होता है। जिसमें थानाध्यक्ष व उनकी पत्नी यजमान बनती हैं। इसके अलावा पूजा की पूरी व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण तक का भार पुलिस वाले ही उठाते हैं। यह परंपरा आजादी के पहले से ही चली आ रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि अंतिम सोमवारी पर पुलिस द्वारा मुख्य यजमान की भुमिका निभाने की परंपरा वर्ष 1920 से ही चली आ रही है। पुलिसकर्मियों के बीच मान्यता है कि इस पूजा से सालोंभर बाबा भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।