नावानगर थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न, थानाध्यक्ष ने निभाई यजमान की भूमिका
केटी न्यूज/नावानगर
सावन के अंतिम सोमवारी पर नावानगर थानेश्वर मंदिर में थानाध्यक्ष द्वारा यजमान बनकर पूजा-अर्चना करने की परंपरा धूमधाम से निभाई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष एवं उनकी पत्नी यजमान बनकर विधिवत पूजा-अर्चना किए। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा सावन मास के अंतिम सोमवारी पर थानेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से चले आ रहे अपने धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करती है।
इस मौके पर थानेश्वर मंदिर मे विशेष पूजन का आयोजन होता है। जिसमें थानाध्यक्ष व उनकी पत्नी यजमान बनती हैं। इसके अलावा पूजा की पूरी व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण तक का भार पुलिस वाले ही उठाते हैं। यह परंपरा आजादी के पहले से ही चली आ रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि अंतिम सोमवारी पर पुलिस द्वारा मुख्य यजमान की भुमिका निभाने की परंपरा वर्ष 1920 से ही चली आ रही है। पुलिसकर्मियों के बीच मान्यता है कि इस पूजा से सालोंभर बाबा भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।