सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंे उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
सभी शिवालयों में गूंजते रहा बोल बम के नारे
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़े रहा। आकर्षण का केन्द्र ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्महेश्वर नाथ शिव मंदिर था। जहां अल सुबह से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। बक्सर के रामरेखा घाट से जल लेकर बाबा को जलाभिषेक करने वाले कांवरियों के अलावे बड़ी संख्या में
जिले तथा पड़ोसी जिले भोजपुर के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी पर ब्रह्मेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर तथा ब्रह्मपुर चौरास्ता के आस पास प्रशासनिक व्यवस्था भी काबिले तारीफ थी। कई जगहों पर ड्राप गेट व वाहन पार्किंग जोन बना भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास किया गया था। वही चार
जगहों पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष से वरीय अधिकारी पल पल की स्थिति का निगाहबानी करते दिखे। इसके अलावे बक्सर के गौरीशंकर मंदिर, नाथ मंदिर, डुमरांव के जंगलीनाथ शिव मंदिर, महरौरा शिव मंदिर, लंगटू महादेव शिव मंदिर, कचईनियां के कंचनेश्वर शिव मंदिर तथा मुंगाव का मुंगेश्वरनाथ शिव मंदिर भी शिवभक्तों के आकर्षण का
केन्द्र बना रहा। सुबह से दोपहर तक विभिन्न मार्गों पर शिवभक्तों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान उनके द्वारा लगाए गए जयकारे से माहौल शिवमय बना रहा। बता दें कि मंगलवार से अधिमास की शुरूआत हो रही है। इस सोमवारी के अब एक महीने के बाद फिर से सावन शुक्ल पक्ष शुरू होगा। दूसरी सोमवारी शांतिपूर्ण संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।