जलभरी के साथ शुरू हुआ मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, भक्तिमय हुआ इलाका
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालूपुर गांव में दस दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार को जलभरी के साथ शुरू हुआ। शुभ मुहूर्त में यज्ञ मंडप से हजारों महिला-पुरूष हाथों में कलश लिए निकले और परंपरा के तहत गांव का परिक्रमा करते हुए बंगला से रमशर पोखरा ढकाइच तक पहुंचे। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ऊंट-घोड़े भी शामिल रहें।
यहां पहले से ही मोक्षदायिनी मां गंगा का जल लाया गया था, जिसे तालाब में डाला गया फिर उसी पवित्र तालाब से जल लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु केसरिया पीतांबरी पहन कर शामिल हुए। इस दौरान मां काली सहित यज्ञ नारायण भगवान की जयघोष लगाये जा रहे थें।
मंगलवार को विधि-विधान से अरणी मंथन, पंचाग पूजन व मंडप पूजन के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण कर यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गयी। आचार्य पंडित अखिलेश्वर मिश्र के अधीन कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम पांडेय शास्त्री द्वारा हर दिन प्रवचन किया जायेगा। महायज्ञ की शुरुआत होने से इलाके का माहौल भक्तिमय बन गया हैं।
गांव और इलाके में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही हैं। इस कार्यक्रम में यज्ञ समिति के सदस्य अशोक कुमार वार्ड सदस्य, मालिक यादव पुजारी, लाल साहब, सुनील यादव, संजय यादव, सुरेश, हरिकेश, उपेंद्र, राधेश्याम, मुन्ना, प्रमोद, अखिलेश, राजकुमार, नागेंद्र सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।