आज होगी नगर देवी मां काली मंदिर की वार्षिक पूजा, तैयारी पूरी

आज होगी नगर देवी मां काली मंदिर की वार्षिक पूजा, तैयारी पूरी

- मंदिर के बाहर लग गया है मेला, वैदिक विधान से होगी पूजा अर्चना

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को नगर देवी मां काली आश्रम मंदिर का वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न होगा। मंदिर पूजा समिति द्वारा पूर्व संध्या पर वार्षिक पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही मंदिर के बाहर लगने वाले विशाल मेला भी एक दिन पहले से ही सज गया है। मेले में चरखी, झूला आदि सज गए है। मंदिर का रंग रोगन कर उसे आकर्षक तरीके से सजा लिया गया है। अहले सुबह से ही मंदिर के पुजारी ललन मिश्र तथा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष भगवान जी वर्मा के नेतृत्व में वार्षिक पूजा के विधान शुरू हो जाएंगे।

पूजा तथा हवन संपन्न होते ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बता दे कि नगर देवी मां काली के प्रति हजारों शहरवासियों की अटूट आस्था है। पचास हजार से अधिक लोगों के वार्षिकोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्रशासन भी मुश्तैद रहेगा। विधि व्यवस्था निर्धारण के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। शक्ति द्वार मोड़ से मंदिर तक चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मुश्तैद रहेंगे। वही मंदिर व मेला में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस

टीम को मंदिर पूजा समिति के सदस्य तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। वार्षिक पूजा के पूर्व संध्या पर शहर का माहौल भक्तिमय बन गया है। श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर पहुंच गई है। सुबह होते ही शहर के सभी रास्ते मंदिर की ओर जाते दिखाई देंगे। बता दें कि नगर देवी मां काली को मन्नते पूरी करने वाली देवी के रूप में देखा जाता है। जिस कारण श्रद्धालुओं की आस्था इस मंदिर से लगी रहती है। मंदिर पूजा समिति अध्यक्ष भगवान जी वर्मा ने बताया कि वार्षिक पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को पूरे वैदिक विधान से मां काली की वार्षिक पूजा व हवन किया जाएगा।