हर हर महादेव के गूंजे शिवालय, सावन के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पवित्र सावन माह की शुरूआत हो गई है। सावन के पहले दिन ही जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव व जय शिव के नारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा।

-- अहले सुबह से ही शुरू हो गया था जलाभिषेक का दौर, दोपहर तक शिव मंदिरों में उमड़े रहे श्रद्धालु
केटी न्यूज/बक्सर
पवित्र सावन माह की शुरूआत हो गई है। सावन के पहले दिन ही जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव व जय शिव के नारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा।
माना जाता है कि सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का अति प्रिय महीना होता है। इस महीने में भगवान महादेव को जलाभिषेक करने, पार्थिव पूजन, रूद्राभिषेक का विशेष लाभ मिलता है। सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सबसे अधिक भींड़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर में देखने को मिला। यहां सावन के पहले दिन 10 हजार से अधिक लोगों ने जलाभिषेक कर मत्था टेका। इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन रामेश्वनाथ शिव मंदिर, गौरीशंकर शिव मंदिर, नाथ बाबा शिव मंदिर के अलावे इटाढ़ी प्रखंड में स्थित सोखा धाम शिव मंदिर, डुमरांव
स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर, लंगटू महादेव शिव मंदिर, महरौरा का शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंचमंदिर, कचईनियां के कंचनेश्वर शिव मंदिर तथा मुंगाव के मुंगेश्वरनाथ शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था।
कई मंदिरों में दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शिव भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, भांग, धतूर, मंदार, दूब, बेल पत्र, शमी पत्र आदि अर्पण कर मत्था टेक रहे थे। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वालों की हर मनोकामना महादेव पूरी करते है।