बाबा गणिनाथ वार्षिक पूजनोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु

नगर भवन में कानून वैश्य समाज ने बाबा गणिनाथ की वार्षिक पूजा को पारंपरिक रूप से मनाया। सभी ने बाबा की रखी गई मूर्ति के समक्ष जाकर माथा टेक उनका आशीर्वाद लिया।

बाबा गणिनाथ वार्षिक पूजनोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु

नगर भवन में बाबा गणिनाथ की मूर्ति रख कानू वैश्य समाज ने की पूजा-अर्चना 

समाज के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर भवन में कानून वैश्य समाज ने बाबा गणिनाथ की वार्षिक पूजा को पारंपरिक रूप से मनाया। सभी ने बाबा की रखी गई मूर्ति के समक्ष जाकर माथा टेक उनका आशीर्वाद लिया। इस पूजा में नगर सहित आसपास गांव के लोग भी आए हुए थे। इसका उद्घाटन चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने किया। पूजा में परिवार के साथ आए समाज के छोटे बच्चों ने अपनी कला की बेजोड़ प्रस्तुती कर सबका दिल जीत लिया। वहीं बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

मालूम हो कि श्री 108 बाबा गणिनाथ की  पूजा हर साल कानू वैश्य समाज के लोग उन्हें अपना कुल गुरु को भगवान मानकर करते हैं। पूजा का प्रचार-प्रसार एक सप्ताहङ पहले से किया जा रहा था। पूजा के दौरान आपसी भाईचारगी देखने को मिली। मंच के माध्यम से भी एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही गई।

चेयरमैन का इसी समाज के होने के कारण उनका पूरा परिवार अग्रणी भूमिका में रहा। उद्घोषक के रूप में चंद्रशेखर आजाद की सराहनीय भूमिका रही। वहीं मंटू गुप्ता, सुमित गुप्ता, गंगा गुप्ता, जमूना गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।