नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भक्तिमय रहा माहौल

नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भक्तिमय रहा माहौल

केटी न्यूज/डुमरांव 

चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया हैं। पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लंबी कतारें लगी दिखीं। श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन कर लोक मंगल की कामना की। इस दौरान घंटा-घड़ियाल और जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। घरों में लोगों ने परंपरागत ढंग से पूजा कर नवरात्र का उपवास शुरू किया।

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु बड़े सबेरे उठे और स्नान ध्यान के बाद तय मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर नवरात्र व्रत का संकल्प लिया। विधि-विधान से कलश स्थापना की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान मंदिरों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा।

श्रद्धालुओं ने प्रथम दिन शैलपुत्री देवी की पूजा-अर्चना के साथ घरों में भी कलश की स्थापना की। जय माता की जयकारों के साथ ही माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठे। सुबह होते ही भक्त मंदिर में पहुंचे पूजा-अर्चना में जुट गए।

व्रत रखने वालों ने व्रत रखा और बाजार में व्रत के सामान की जमकर खरीदारी की। व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। चौत्र नवरात्र के पहले दिन सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

शहर के मां डुमरेजनी मंदिर, मां काली मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित मां दुर्गा मंदिर, मां भगवती मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के जयघोष से भक्तिमय वातावरण का माहौल रहा। आस्था के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने नौ दिन के उपवास भी शुरू किए हैं।