अनुमंडलीय अस्पताल की सुधरी ओपीडी सेवा
डाक्टरों के पदस्थपित होने से ओपीडी में चार से पांच डाक्टर दे रहे अपनी सेवा
महिलाए पुरूष व बच्चों को दिखाने में नहीं हो रही परेशानी
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडलीय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापित होने से अनुमंडलवासियों को काफी राहत मिली है। सोमवार को काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे हुए थे। ओपीडी में पांच डाक्टर के रहने के कारण मरीजों को इलाज कराने में काई परेशानी नहीं हुई।
परेशानी केवल नए नियम के तहत नंबर लगाने में हो रही है। कभी.कभी सरवर डाउन होने के कारण उनका नंबर लगने में विलंब होता है। एक साथ ओपीडी में पांच डाक्टर के रहते देख मरीज काफी खुश थे। कई महिला व पुरूष मरीजों ने कहा कि पहलीबार ओपीडी सेवा में पांच डाक्टर दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान डीएस डाण् गिरीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक अस्पताल में एक से दो डाक्टर ही मौजूद रहते थे। निर्धारित समय में कोई भी डाक्टर नहीं पहुंचता था। मंगलवार को सभी पांचों डाक्टर समय से अस्पताल पहुंच ओपीडी सेवा देने लगे थे। मरीजो को रोग के अनुसार डाक्टर से दिखाने के लिए पुर्जा मिला हुआ थाए लिहाजा रूम नंबर के अनुसार मरीज पहुंच दिखा रहे थे।
इस संबंध में डीएस डाण् गिरीश कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उपर से ही आदेश है कि अस्पताल में जितने भी डाक्टर हैंए उनकी सेवा मरीजों को मिलनी चाहिए। ओपीडी में सभी विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवा देंगे। इसी को देखते हुए डाक्टरों का रोस्टर बनाया गया है।
सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी ही होगी। नियम के लागू होते ही मरीजों विशेषज्ञ डाक्टर के दिखाने के लिए निजी अस्पताल या क्लीनिक का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। गरीब मरीज निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में जाने से तो बच ही जाएंगे आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा।
बता दें की अस्पताल में फ्री में दवा की सुविधा मौजूद है। अल्ट्रासाउंडए एक्सरेए जांचए ईसीजी सहित अन्य सुविधा मौजूद है। कुछ कमियां अभी भी मौजूद हैं, जिसे दूर करने का प्रयास चल रहा है।