नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और नशामुक्ति का दिया जाएगा संदेश

प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जल- जीवन- हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं महादलित बहुलक क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशामुक्ति अभियान के प्रति जन जागरुकता हेतु नुक्कड़-नाटक के कला जत्था की टीम को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और नशामुक्ति का दिया जाएगा संदेश

- 22 दिसंबर तक जिले के प्रत्येक प्रखंड में तीन-तीन स्थानों पर लोगों को किया जाएगा जागरूक

केटी न्यूज/जहानाबाद : जिले में प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जल- जीवन- हरियाली दिवस का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं महादलित बहुलक क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशामुक्ति अभियान के प्रति जन जागरुकता हेतु नुक्कड़-नाटक के कला जत्था की टीम को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि दिसंबर माह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जल-जीवन- हरियाली दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त था। जिसके आलोक में जहानाबाद जिले में जन जागरुकता हेतु नुक्कड़-नाटक की टीम नारायण युवा कला जत्था को प्रदर्शन करने के लिए रवाना किया गया है। इस टीम द्वारा जिले में मंगलवार से लेकर 22 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड के तीन-तीन स्थानों पर जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशामुक्ति अभियान पर आधारित नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नुक्कड़-नाटक के प्रदर्शन से आमजनों को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत् जल संरक्षण, पौधा लगाना, जल की बर्बादी पर नियंत्रण  इत्यादि का संदेश दिया जाएगा, जबकि नशा मुक्ति अभियान के तहत् आमजनों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।