हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर, देर शाम तक दर्शन के लिए पहुंचते रहे श्रद्धालु

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर, देर शाम तक दर्शन के लिए पहुंचते रहे श्रद्धालु

- महरौरा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगा भव्य मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

केटी न्यूज/डुमरांव 

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के सभी शिवालयों पर पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड अहले सुबह से ही उमड़ी रही, जिसके बाद भगवान शिव के पूजन अर्चन के साथ ही पूरे दिन अनुष्ठान चलता रहा। शहर के बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर, लंगटू महादेव मंदिर, महाकाल मंदिर के शिवालयों पर अद्भुत श्रृंगार किया गया जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड देर रात तक लगी रही।

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के हर शिवालय में भगवान शिव की अराधना व अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के आगमन शुरू हो गया। समय बीतने के साथ ही मंदिर में लोगों की सख्या बढती गयी जिसके बाद हर छोटे बडे शिवालयों में शिव पर जलाभिषेक को लेकर लंबी लाईन लग गयी। मंदिरों में श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए भीड लगी रही।

महाशिवरात्रि पर परंपरा के अनुसार शहर के चर्चित महाकाल महादेव मंदिर में मांगलिक गीतों और ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ भगवान शिव व माता पार्वती का मिलन हुआ। मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों और पुष्प से सजाया गया था। भगवान शंकर और मां पार्वती की प्रतिमा को नये परिधान पहना कर आकर्षण श्रृंगार किये गये थे। मंदिर में आकर्षक ढंग से फूलों का मंडप बनाया गया था।

मंडप में वैवाहिक गीत और भजनों के बीच भगवान शंकर और माता पार्वती की शादी देर रात संपन्न होगी। इस दौरान महिलाएं विधि-विधान के साथ मांगलिक गीत गाती है और पूरी रात भगवान शंकर व माता पार्वती के जयघोष से मंदिर गुंजायमान बना रहा। साथ ही शहर के अन्य प्रमुख शिवालयों में भी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

अहले सुबह से ही महिला व पुरूष भक्तों द्वारा जल अर्पण के साथ भांग, धतूरा, बेलपुत्र, पुष्प और रोड़ी-चंदन आदि चढ़ाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। इस दौरान मंदिरों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। मंदिर और आसपास के जगहों पर पुलिस की टीम असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी थी।

 महरौरा में लगा मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नगर परिषद क्षेत्र स्थित महरौरा शिवे मंदिर में महाशिवरात्रि पर वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आयोजित किया गया जिसमें अहले सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर परिसर के बाहर नजारा मेलामय था। इस मंदिर में मेला वर्षों से लगता आ रहा है। दूर-दराज के लोग पहुंचकर अपने बच्चों के साथ बाबा के दर्शन के बाद मेला का आनंद रात तक लेते रहे। मेला में गुडही जलेबी, चाट-समोसे की दुकान पर भीड़ रही।

रात तक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर मत्था टेककर आर्शीवाद प्राप्त किये। मेला की व्यवस्था में समिति सदस्य सहित ग्रामीण तैनात दिखे। मंदिर को आकर्षण ढंग से सजाया गया था। मंदिर परिसर समेत आस-पास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात दिखें। ईदगाह से मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

 विशेष पूजा अर्चना का भी किया आयोजन

महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों द्वारा जंगलीनाथ महादेव मंदिर, शहीद पार्क शिव मंदिर, काली मंदिर शिवालय सहित अन्य शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया तथा वरदान मांगा गया। इस दौरान रुद्राभिषेक का पूजन कराया गया। वहीं महामृत्युंजय का जाप, शिव चालीसा पाठ, शिव कीर्तन आदि से वातावरण गूंज रहा था। विशेष पूजा-अर्चना के बाद कई जगह पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।