अधिमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में गूंजते रहा बोल बम के जयघोष, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक
अधिमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में गूंजते रहा बोल बम के जयघोष, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया जलाभिषेक
- आकर्षण का केन्द्र रहा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम
केटी न्यूज/बक्सर
पवित्र सावन मास के तीसरे तथा अधिमास के पहले सोमवारी पर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। अहले सुबह से ही जिले के सभी शिवालयों में शिवभक्त बोल बम व जय शिव के नारों के साथ जलाभिषेक कर रहे थे। आकर्षण का केन्द्र ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर बना रहा। जहां सुबह तीन बजे से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। सुबह के दस बजे तक इस मंदिर में भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान शिवभक्तों द्वारा लगाए
जा रहे जयघोष से इलाका गंूजायमान रहा। वही इसके अलावे बक्सर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ शिव मंदिर, नाथ मंदिर तथा गौरीशंकर शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वही डुमरांव के जंगलीनाथ शिव मंदिर, महरौरा शिव मंदिर, महाकाल मंदिर, लंगटु महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। शिवभक्तों ने गंगाजल
, दूध, चंदन, बेलपत्र, पुष्प, भांग, धतूरा, शहद, फल और प्रसाद अर्पित कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। दिनभर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जलाभिषेक करती रही। हाईवे से लेकर शिवालयों तक भोलेनाथ के जयघोष गूंजते रहे। शिव भक्तों ने परिक्रमा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली। भक्तों ने
भगवान शिव को दूध व जल से अभिषेक कर मंगलकामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में हर-हर महादेव का उच्चघोष गूंजता रहा। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में युवा भक्तों ने जलाभिषेक के बाद जमकर सेल्फी ली। युवतियों ने व्रत कर भगवान भोले की पूजन कर जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर परिसर में चंदन से भोले का टीका लगाने के साथ ही तस्वीरें लीं। भगवान शिव का महीना माने जाने वाले सावन के तीसरे व पुरुषोत्तम मास के पहले सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों
में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर शिवालयों में सेवा देने वाले शिव भक्त भी पूरी लगन के साथ तैनात रहे। मंदिर समिति की ओर से शिव भक्तों के लिए विशेष सुविधा की गयी थी। जगह-जगह भांग-धतूरा, बेलपत्र, पुष्प माला और प्रसाद की दुकानें लगायी गयी थी, जहां शिव भक्त पूजा-अर्चना को लेकर सामानों की खरीदारी करते देखे गये।