भंडारे के साथ मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

भंडारे के साथ मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 - बीते 18 जनवरी को जलभरी शोभायात्रा के साथ शुरु हुआ था पांच दिवसीय मां दूर्गा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ

- यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद एसडीएम ने पहुंच किया पूजा अर्चना 

केटी न्यूज/सोनवर्षा

विगत 18 जनवरी से जलभरी शोभायात्रा के साथ शुरु हुए मां दूर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हवन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। भंडारे में स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का कार्य दोपहर दो बजे से देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम के अनुष्ठान के लिए आचार्य के रूप में प्रयागराज के बृजकिशोर चंद्र शास्त्रीजी महाराज के सानिध्य में

पांच दिनों तक श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में बाजार वासियों ने भी बड़े उत्साह से सहभागिता निभाया था। बता दें कि सोनवर्षा बाजार स्थित नवनिर्मित महावीर मंदिर के उपरी तले पर मां दुर्गा के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए बीते 18 जनवरी को जलभरी शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसके बाद पांच दिवसीय यज्ञ के अंतिम दिन पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दूर्गा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

एसडीएम ने पहुंच किया पूजा अर्चना

सोनवर्षा में मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को एसडीएम कुमार पंकज ने पहुंच पूजा अर्चना किया। साथ ही क्षेत्र में अमन चौन के लिए मां अम्बे से प्रार्थना

किया। उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शन के लिए जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। एसडीएम के पूजा अर्चना के बाद यज्ञ समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसके बाद एसडीएम ने प्रसाद ग्रहण किया।