कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ भगवान चंद्रशेखर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ
स्थानीय प्रखंड के मगरांव पंचायत अंतर्गत घरारी गांव में नवनिर्मित भगवान चंद्रशेखर महादेव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्श्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के जयकारे, वैदिक मंत्रोच्चार व महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

- कलश यात्रा में मौजूद रहे हजारों श्रद्धालु, जयकारे से गंूजता रहा परिसर, भक्तिमय बना माहौल
केटी न्यूज/राजपुर
स्थानीय प्रखंड के मगरांव पंचायत अंतर्गत घरारी गांव में नवनिर्मित भगवान चंद्रशेखर महादेव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्श्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के जयकारे, वैदिक मंत्रोच्चार व महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
कलश यात्रा के साथ ही शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित महायज्ञ की शुरूआत हो गई है। बुधवार को अरणि मंथन व पंचांग पूजन के साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान वैदिक विधान से संपन्न कराए जाएंगे। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर जय घोष किया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व जयकारे के साथ इस कलश यात्रा में शामिल हुए।
इसके बाद श्रद्धालुओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए। चौसा महादेव घाट से गंगाजल से भरे कलश लेकर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली और मंदिर परिसर में पहुंचकर जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सभी श्रद्धालु एक जैसे वेशभूषा में सज-धज कर इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भगवान महादेव के अलावे अन्य देवी-देवताओं के जयकारे लगाए।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से इस स्थान पर पूजा-अर्चना की जा रही थी, लेकिन अब इसे भव्य रूप देकर नया मंदिर बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु सम्मानपूर्वक पूजा कर सकें। यह विश्वास है कि इस मंदिर में की गई पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। यही कारण है
कि प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए। भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्रद्धालु माथे पर कलश लिए जयकारे लगाते हुए गंगाजल लाने के लिए जा रहे थे, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा था।
कलश यात्रा में तारकेश्वर पांडेय, रमाशंकर पांडेय, ओंकारनाथ पांडेय, विनय पांडेय, दिग्विजय पांडेय, रंजन पांडेय, रजनीश पांडेय, अजय पांडेय, विकास पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, राम बिहारी पांडेय, नरेंद्र खरवार, चितरंजन पांडेय, जदयू जिला महासचिव बिमलेन्द पांडेय, भाजपा मंडल महामंत्री कमलेश मिश्र, जयप्रकाश, अजीत पांडेय, जनार्दन खरवार, दीनबंधु खरवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।