डुमरांव पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संत और श्रीमद्भागवत कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का शनिवार को डुमरांव आगमन पर भक्तों ने श्रद्धा, उल्लास और भक्तिपूर्ण तरीके से जोरदार स्वागत किया। नया थाना के समीप से उनका काफिला स्टेशन रोड, गोला रोड व चौक रोड होते हुए राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने मंदिर में विराजमान बांके बिहार का दर्शन व पूजन किया।

केटी न्यूज/डुमरांव
अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संत और श्रीमद्भागवत कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का शनिवार को डुमरांव आगमन पर भक्तों ने श्रद्धा, उल्लास और भक्तिपूर्ण तरीके से जोरदार स्वागत किया। नया थाना के समीप से उनका काफिला स्टेशन रोड, गोला रोड व चौक रोड होते हुए राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने मंदिर में विराजमान बांके बिहार का दर्शन व पूजन किया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह अंग वस्त्र देकर उनका डुमरांव की भूमि पर स्वागत किया। इस दौरान नगरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। हरि बोल और राधे-राधे के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। महिला और पुरुष श्रद्धालु उनके दर्शन को आतुर दिखाई दिए।
देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने भी सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल धर्मात्मा लोग ही धर्म के महत्व को समझते हैं। धर्म का पालन करना और धर्म की शिक्षाओं को जीवन में अपनाना, एक व्यक्ति को न केवल आत्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि उसे मोक्ष की ओर भी अग्रसर करता है। मौके पर जिला पार्षद सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही,
डॉ. सुभाष चंद्रशेखर, टेल्हा सिंह, संजय सिंह राजनेता, अनिल प्रताप सिंह, दीपक यादव, सोनू राय, शीला त्रिवेदी, पिंकी पाठक, दयाशंकर तिवारी, शक्ति राय, उपेंद्र चौबे, ओमज्योति भगत, दुर्गेश सिंह, वंदना भगत सहित अन्य मौजूद थे।