खोइछा बांध मां सरस्वती की दी गई विदाई /प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजा, मुश्तैद रहा प्रशासन
प्रखंड के विभिन्न गांवों में विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया।सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। इसके बाद प्रतिमा को गांवों के मोहल्ले में घर घर पहुंचाया गया । इस दौरान महिलाओं ने नम आंखों से खोईछा बांधकर मां सरस्वती की विदाई की। मां सरस्वती के जयघोष से पुरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के विभिन्न गांवों में विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया।सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। इसके बाद प्रतिमा को गांवों के मोहल्ले में घर घर पहुंचाया गया ।
इस दौरान महिलाओं ने नम आंखों से खोईछा बांधकर मां सरस्वती की विदाई की। मां सरस्वती के जयघोष से पुरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। युवाओं की टोली ने जमकर अबीर गुलाल लगाते हुए बसंती गीतों की धुन पर खूब डांस किया। मां के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
वही एक दूसरे को भी अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र के गांव केसठ, रामपुर कतिकनार, दसियांव, डिहरा समेत अन्य गांवों में मां की प्रतिमा का विसर्जन नदी,तालाबों एवं नहरों में किया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मुस्तैद रहे।
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव
बुधवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। बक्सर व डुमरांव सहित जिलेभर में प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुश्तैद रहा। दोपहर बाद प्रतिमा विजर्सन को निकले श्रद्धालु नाचते गाते हुए जा रहे थे।
जिस कारण देर तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। इस दौरान बक्सर व डुमरांव के शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा यातायात नियमों में बदलाव किया गया था तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया था।
इसके अलावे जिन जलाशयों में प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा रहा था वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये थे। इसके अलावे नाव व गोताखोर के अलावे एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी, ताकी किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सकें। हालांकि, ऐसी कोई नौबत नहीं आई। प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।