अरैला में जलभरी के साथ 10 से शुरू होगा पांच दिवसीय महायज्ञ व श्रीराम कथा
- महायज्ञ के आयोजन से ग्रामीणों में व्याप्त है उत्साह
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के अरैला गांव में श्री रामदरबार प्राण प्रतिष्ठात्मक पांच दिवसीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन आगामी 10 जून को जलभरी के साथ होगा। जबकि पूर्णाहूति 14 जून को की जाएगी। इस दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
महायज्ञ यज्ञाधीन महंत श्री दीपक तिवारी जी महाराज एवं आचार्य आदित्य तिवारी जी महाराज के देखरेख में संपन्न होगा। जिसमें प्रयागराज यूपी की सुप्रसिद्ध कथावाचिका विदुषी अंजनी गोस्वामीजी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का अमृत पान करायेगी।
इस आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त है तथा आयोजक व ग्रामीण पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में जुट गये है। इस महायज्ञ के आयोजनकर्ता शिवदेव राय, तारामुनी देवी, पिंटू राय सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ 10 से 14 जून तक चलेगा।
पूर्णाहूति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह है तथा इसे सफल बनाने के लिए जी जान से जुट गये है। महायज्ञ का मुख्य मंडप के साथ प्रवचन स्थल को भी तैयार किया जा रहा है।
महायज्ञ के आयोजन से ग्रामीण इतने उत्साहित है कि अभी से ही गांव में श्रीराम नाम का जयघोष सुनाई पड़ रहा है। आयोजन समिति के द्वारा महायज्ञ परिसर में यज्ञमंडप को आकर्षक तरीके से सजाने की प्रक्रिया चल रही है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रवचन स्थल को काफी विस्तृत बनवाया जा रहा है। ताकी दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह मंडप व साधु संतों के ठहरने के लिए कुटिया का निर्माण मौसम को देखते हुए किया जा रहा है,
ताकी भीषण गर्मी व लू से श्रद्धालु या साधु संत बीमार न पड़े। यज्ञ स्थल पर अभी से भक्ति गीत बज रहे है। जिससे इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। महायज्ञ को सफल बनाने में अरैला के साथ ही आस पास के गांवों के लोग काफी सक्रिया भूमिका निभा रहे है। यज्ञ मंडप तथा कुटिया निर्माण में युवा स्वेच्छा से श्रमदान भी कर रहे है।