जंगली शिव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक और पार्थिव पूजन शुरू, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज रहा है परिसर
डुमरांव के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर जंगली नाथ शिव मंदिर परिसर में रुद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक और सवा लाख पार्थिव पूजन की शुरुआत हो गई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर जंगली नाथ शिव मंदिर परिसर में रुद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक और सवा लाख पार्थिव पूजन की शुरुआत हो गई है। आयोजन समिति के मुख्य आचार्य पंडित विंध्याचल ओझा और पंडित संजीव मिश्रा के संयुक्त तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पार्थिव पूजन और रुद्राभिषेक की शुरुआत की गई है। सामूहिक रुद्राभिषेक में 151 श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। रुद्राभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सवा लाख पार्थिव का निर्माण भी किया जा रहा है। इस आयोजन से पूरा मंदिर परिसर गुलजार हो उठा है। सावन के पावन महीने में इस आयोजन से श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया है। आयोजन के लेकर संस्थान द्वारा सुबह से तैयारी की जा रही थी। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है जबकि श्रद्धालुओं के जलपान और भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क कराई गई है। आयोजन को सफल बनाने में रुद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर चौबे, रिंटू चौबे, डब्लू चौबे, रवि शंकर पाठक समेत दर्जनो आचार्य व कार्यकर्ता सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं