सरकारी गाड़ी, निजी लापरवाही: बक्सर में टैक्स विभाग की स्कॉर्पियो ने रिहायशी इलाके में मचाया कहर, जवाबदेही पर उठे सवाल

बक्सर शहर में रिहायशी इलाकों में सरकारी वाहनों की बेकाबू रफ्तार अब आम लोगों के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है। बुधवार को बाजार समिति रोड पर वाणिज्य कर विभाग की एक स्कॉर्पियो ने जिस तरह ई-रिक्शा को टक्कर मारी, उसने प्रशासनिक लापरवाही और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकारी गाड़ी, निजी लापरवाही: बक्सर में टैक्स विभाग की स्कॉर्पियो ने रिहायशी इलाके में मचाया कहर, जवाबदेही पर उठे सवाल

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर शहर में रिहायशी इलाकों में सरकारी वाहनों की बेकाबू रफ्तार अब आम लोगों के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है। बुधवार को बाजार समिति रोड पर वाणिज्य कर विभाग की एक स्कॉर्पियो ने जिस तरह ई-रिक्शा को टक्कर मारी, उसने प्रशासनिक लापरवाही और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकारी स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज गति में थी और अचानक सामने आए ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा उछलकर पेड़ से टकराया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे स्थित एक निजी मकान की बाउंड्री से जा टकराई, जिससे बाउंड्री पूरी तरह टूट गई। गनीमत रही कि अंदर खड़ी कार सुरक्षित बच गई, नहीं तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।

घटना के बाद सबसे गंभीर सवाल यह उठा कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी विभागों में निजी चालकों से वाहन चलवाए जा रहे हैं, जिनकी न तो नियमित निगरानी होती है और न ही जवाबदेही तय है। यही कारण है कि रिहायशी इलाकों में भी सरकारी गाड़ियां नियमों को ताक पर रखकर दौड़ती नजर आती हैं।हादसे के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सरकारी वाहनों की गति, चालक और जवाबदेही को लेकर सख्त नियम लागू नहीं किए गए, तो ऐसे हादसे दोहराते रहेंगे। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में सिर्फ जांच तक सीमित रहता है या वास्तव में जिम्मेदारों पर कार्रवाई करता है।