दुस्साहस, एसडीपीओ आवास से 200 मीटर दूर फ्लिपकार्ट के पैकेज डिस्ट्रिब्यूशन हब में भीषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुस्साहस, एसडीपीओ आवास से 200 मीटर दूर फ्लिपकार्ट के पैकेज डिस्ट्रिब्यूशन हब में भीषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

- तिजोरी में रखे पांच लाख रूपए के चोरी की बात आ रही है सामने

- हब की वस्तुस्थिति से वाकिफ थे चोर, शक के दायरे में है कर्मी 

- चोरों ने सीसीटीवी कैमरा व अलार्म का तार काट दिया है वारदात को अंजाम 

- डुमरांव पुराना भोजपुर पथ पर ग्रिड व मिशन स्कूल के बीच की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार की रात चोरों ने डुमरांव भोजपुर पथ पर एसडीपीओ आवास से महज 200 मीटर दूर स्थित फ्लिपकार्ट के पैकेज डिस्ट्रिब्यूटिंग हब मे चोरी की भीषण घटना को अंजाम दे पुलिस प्रशासन को खुल चुनौती दी है। चोरों ने एक तिजोरी में रखे करीब 5 लाख रूपए पर हाथ साफ कर लिया है। चोरों ने इस वारदात को बड़े ही सफाई से अंजाम दिया है।

उन्हें इस गोदाम के वस्तुस्थिति की गहराई से जानकारी थी। ऐसे में इस चोरी मे  फ्लिकार्ट के इस हब से जुड़े कर्मियों या डिस्ट्रिब्यूटरों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुबह में जब एक महिला कर्मी आई तथा हब के शटर का ताला टूटा देखी तो चोरी की बात समझ में आई। कोमल वैष्णवी नाम की उस कर्मी ने अपने सहकर्मियों को जबकि सहकर्मियों ने

नया भोजपुर ओपी पुलिस को चोरी की इस वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी की इस वारदात में कंपनी के किसी कर्मी या डिस्ट्रिब्यूटरों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सिर्फ एक तिजोरी को ही चोरों ने तोड़ा, दूसरे में नहीं था पैसा

बता दें कि हब के अंदर दो तिजोरी रखी हुई थी। एक में पिछले दो दिनों के कलेक्शन का पूरा पैसा था। जबकि दूसरी तिजोरी खाली थी। चोरों ने पैसों से भरी तिजोरी पर ही हाथ साफ किया है जबकि दूसरी तिजोरी को छुआ भी नहीं है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस व कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि तिजोरी में करीब 5 लाख रूपए थे। जिसे चोरों ने चुरा लिया है। 

कर्मियों की मिलीभगत से नहीं किया जा सकता है इंकार

चोरी की इस वारदात के बाद फ्लिपकार्ट के कर्मी और डिस्ट्रिब्यूटर शक के दायरे में आ गए है। चोरों ने जिस तरीके से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें यहा के पल पल की गतिविधि की जानकारी थी। बता दें कि चोरों ने सिर्फ रूपयों से भरी तिजोरी को ही तोड़ा है। वही चोरों को इस बात की जानकारी भी थी कि यहां सीसीटीवी कैमरा व

अलार्म लगा है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के साथ ही अलार्म के तार भी काट दिए है। गेट के बगल में ही चोरों द्वारा फेंका गया सीसीटीवी पड़ा था। वही वाईफाई के राउटर को भी चोर सीसीटीवी का पास्ट समझ उठा ले गए है। लेकिन सीसीटीवी का हार्ड डिस्क मौजूद है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को उससे कई अहम सुराग हाथ लगे है। लेकिन कैमरा तोड़े जाने से गोदाम के कुछ इलाकों का फोटो या वीडियो नहीं मिल पा रहा है। 

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। बता दें कि जिस जगह पर यह चोरी हुई है वहां से एसडीपीओ का आवास महज 200 मीटर दूर है। वही यह हब पुराना भोजपुर डुमरांव मुख्य पथ के किनारे था। आस पास में रिहायशी कॉलोनी बसी है। लेकिन चोरों को किसी बात का डर नहीं था। 

क्या कहते है ओपी थानाध्यक्ष

चोरी के इस घटना की पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को खंगाला गया है। जल्दी ही चोरी की इस वारदात का उद्भेदन कर लिया जाएगा। - सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष, नया भोजपुर ओपी