सिमरी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि व उपप्रमुख पर जानलेवा हमला, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किये दोनों
पंचायत समिति की बैठक में उपजा था विवाद, आरोपियों ने लाठी डंडे व हॉकी स्टिक से की है पिटाई
थाना से महज चंद कदम दूर घटना को अंजाम दे भाग निकले आरोपी
केटी न्यूज/सिमरी
शुक्रवार की शाम सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर रक्त रंजित हो गया। स्कार्पियों से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक व उप प्रमुख चंदन कुंवर पर लाठी, डंडे व हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों संभल नहीं पाए। इधर आरोपी अंधाधूूंध उनकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। बाद में बीडीओ तथा अन्य कर्मियों के ललकारने के बाद सभी भाग खड़े हुए। घटना शाम 3.30 बजे की है। इसके बाद आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सिमरी सीएचसी पहुंचाया गया। जाह प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। विवाद पंचायत समिति की बैठक के दौरान उपजा था, आरोप पूर्व प्रमुख सत्यानारायण दूबे के परिजनों पर लग रहा है। हालांकि पीड़ितो को गंभीर चोट लगने तथा सिमरी से बक्सर रेफर होने के कारण देर शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सका था। वैसे घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी तत्काल मौके पर पहुंच जख्मी प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख का बयान दर्ज लिए व मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
थाना से चंद कदम दूर हुई घटना, लेकिन नहीं पहुंची पुलिस
बता दें कि शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई थी। इसी बैठक में विपक्षियों के साथ प्रमुख व उपप्रमुख की तीखी नोंक झोंक हुई थी। हालांकि बीडीओ ने मामले को संभाल लिया था। बैठक समाप्त होने के बाद सभी प्रतिनिधि अपने घर चले गए जबकि प्रमुख प्रतिनिधि व उप प्रमुख बीडीओ के कार्यालय में बैठ बातचीत करने लगे। करीब साढ़े तीन बजे वे लोग बीडीओ के कार्यालय से बक्सर जाने के लिए निकले और अपनी वाहन की तरफ बढ़े इसी दौरान एक स्कार्पियों पर सवार आधा दर्जन लोग पहुंचे तथा अचानक मारपीट शुरू कर दिए। इस दौरान आरोपियों द्वारा दोनों की जमकर पिटाई के साथ ही उनके वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया। जबकि चंद कदम दूर स्थित सिमरी थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी जबकि प्रमुख प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी थी।
प्रमुख ने लगाए गंभीर आरोप
इस संबंध में सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका देवी ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सिमरी थाना भी संचालित होता है। यदि पुलिस सक्रियता दिखाई होती तो आरोपी मौके पर ही पकड़े जाते। प्रमुख ने आरोप लगाया कि उनके पति तथा उप प्रमुख पर जान मारने की नियत से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि यदि बीडीओ तथा अन्य कर्मी तत्परता नहीं दिखाए होते तो वे लोग मेरे पति तथा उपप्रमुख की जान ले लिये होते। उन्होंने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। प्रमुख ने बताया कि पूर्व प्रमुख सत्यनारायण दूबे के परिवार के विजयशंकर दूबे समेत अन्य लोगों ने हमला किया है।
मामले की हो रही है जांच- एसडीपीओ
इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक के दौरान विवाद उत्पन्न होने की जानकारी मिली है।