यज्ञ देखने जा रहे दो युवकों की दुर्घटना में मौत, तीसरा जख्मी

यज्ञ देखने जा रहे दो युवकों की दुर्घटना में मौत,  तीसरा जख्मी

केटी न्यूज/ डुमरांव

एनएच 120 पर नोनियापुरा के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गई है वही तीसरा जख्मी है। घटना शुक्रवार की रात पौने नौ बजे की है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। मृतको की पहचान नया भोजपुर के कमलेश गोंड के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू गोंड के इसी गांव के गणेश गोंड के पुत्र राहुल गोंड के रूप में हुई है। जबकि गोलू  गोंड जख्मी है। उसका एक हाथ टूटा है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार हो यज्ञ देखने कोरान सराय जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि नोनिया डेरा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक असंतुलित हो  चाट में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को ही देख लोगों को घटना की जानकारी हुई। तब जाकर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल था।

अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ लोकेश कुमार ने बताया कि  जख्मी युवक की हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल में जीएनएम संतोष कुमार तथा सरफराज मौजूद थे। हालाकि पुलिस एक युवक के मौत की ही पुष्टि कर रही है। जबकि ग्रामीण सूत्रों ने बताया दो की मौत हो चुकी है।