वेतन, पेंशन व बकाए अनुदान के भुगतान की मांग पर वित्तरहित कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध

वित्त रहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नया भोजपुर के एपी शर्मा भोज उच्च विद्यालय के कर्मियों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन किया।

वेतन, पेंशन व बकाए अनुदान के भुगतान की मांग पर वित्तरहित कर्मियों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध

-- राज्य व्यापी अभियान के तहत नया भोजपुर के एपी शर्मा भोज उच्च विद्यालय के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया प्रदर्शन

केटी न्यूज/डुमरांव

वित्त रहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नया भोजपुर के एपी शर्मा भोज उच्च विद्यालय के कर्मियों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन किया। 

यह विरोध प्रदर्शन वेतन, पेंशन व बकाए अनुदान की एकमुश्त भुगतान की मांग पर राज्यभर में किया गया। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक अपनी इस मांग के समर्थन में विधानमंडल तथा मुख्यमंत्री  के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।

काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिरेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्त रहित कर्मियों के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को धरातल पर उतारने में वित्त रहित विद्यालयों के शिक्षकों ने मील के पत्थर स्थापित किए है।

बावजूद सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री से बकाए वेतन, रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन तथा बकाए अनुदान की एकमुश्त भुगतान की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो अब आंदोलन को तेज किया जाएगा।

मौके पर मो. माज, मो. शहाबुद्दीन खां, हरेन्द्र प्रसाद, मो. तारीक, मो. फारूक, मो. असगर, सत्येन्द्र, गोवर्धन वर्मा, रामजतन पांडेय, ढुनमुन यादव, अखिलेश प्रसाद समेत कई अन्य वित्त रहित शिक्षक मौजूद थे।