अगलगी में पांच मवेशी झूलसे, बाल बाल बचे घरवाले, हजारों की संपत्ति खाक
मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव स्थित एक घर में अगलगी की भीषण घटना हो गई। इस घटना मंे जहां पांच मवेशी बुरी तरह से झुलस गए वही, हजारों की संपति खाक हो गई है। जबकि घरवाले इस घटना में बाल-बाल बच गए है।

- शनिवार की देर रात मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव की है घटना, अगलगी के कारणों की नहीं मिल सकी है जानकारी
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव स्थित एक घर में अगलगी की भीषण घटना हो गई। इस घटना मंे जहां पांच मवेशी बुरी तरह से झुलस गए वही, हजारों की संपति खाक हो गई है। जबकि घरवाले इस घटना में बाल-बाल बच गए है। अगलगी की यह घटना कोन्ही गांव निवासी सुदर्शन यादव पिता स्व. सभा यादव के घर शनिवार की देर रात हुई है। फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार सुदर्शन यादव का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब दो बजे उनके झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। घरवाले जबतक माजरा समझते तथा आग पर काबू पाने का उपाय करते तबतक पूरी झोपड़ी धूं-धूं कर जल गई थी। इस दौरान घरवाले मवेशियों व सामान की चिंता छोड़ जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल गए तथा शोरगुल मचा ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर आग पर काबू पाया। इस दौरान झोपड़ी में बंधे पांच मवेशी बूरी तरह से झुलस गए जबकि हजारों की संपति भी खाक हो गई है।
अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य श्रीनिवास यादव ने पीड़ित के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रतिनिधि ने इस अग्नि पीड़ित परिवार की समस्या के प्रति शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है, ताकि परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।