पारदर्शी तरीक से आयोजित होगी होमगार्ड की परीक्षा, हर विधा के बाद अभ्यर्थियों को लगाना होगा बायोमेट्रिक
होमगार्ड के चयन के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा के पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया।

- आज से शुरू होगी होमगार्ड चयन के लिए फिजीकल टेस्ट, परीक्षा के लिए तैनात मजिस्ट्रेट को डीएम-एसपी ने किया संयुक्त ब्रिफिंग
केटी न्यूज/बक्सर
होमगार्ड के चयन के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा के पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया।
संयुक्त ब्रिफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवेश-पत्र में उम्मीदवार का फोटो रहना आवश्यक है। साथ ही आवेदन करते समय अपलोड की गई फोटोग्राफ की एक मूल प्रति भी साथ लेकर आऐंगे। शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में भाग लेने के पूर्व अभ्यर्थी से स्वघोषणा पत्र अनिवार्य रूप से लिया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि शारीरिक सक्षमता परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहता हैं, तो उन्हें फिर से मौका नहीं दिया जाएगा।
312 पदों के लिए प्राप्त हुए है 23 हजार 374 आवेदन
जिलाधिकारी ने बताया कि बक्सर जिले में होमगॉर्ड के 312 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके लिए कुल 23374 आवदेन प्राप्त हुए है, जिनमें पुरूष 19974 तथा महिला 3400 अभ्यर्थी शामिल है। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई से 16 जून तक आयोजित किया गया है, अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र बेबसाईट पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक दिन में चार बैच का फिजीकल टेस्ट लिया जाएगा। प्रथम बैच सुबह चार बजे तथा अगले बैच के लिए क्रमशः 4.30 बजे, पांच बजे एवं 05.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। फिजीकल टेस्ट पुलिस लाईन, इटाढ़ी रोड, महदह में होगा।
अभ्यर्थियों के सहायता के लिए बनाया जाएगा हेल्प डेस्क काउंटर
शारीरिक सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एक सहायता केन्द्र (हेल्प डेस्क), बायोमैट्रिक सह निबंधन काउण्टर, प्रतीक्षालय स्थापित की गई है। संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन एवं निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के बाद सर्वप्रथम दौड़ होगा,
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के ऊंचाई एवं सीने की माप होगी। इसमें सफल होने के बाद ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक आदि का टेस्ट लिया जाएगा।ऊची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक होगें। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक तीनों प्रतिस्पर्धाओं में तीन चांस दिया जायेगा।
हर प्रतिस्पर्धा के बाद अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिया जायेगा एवं वे आगे की प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।दौड़ की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं सफल-असफल अभ्यर्थियों को अलग करने हेतु पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी डॉक्टरों की टीम
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान घायल या बीमार अभ्यर्थियों के उपचार के लिए आवश्यक दवा सहित चिकित्सक दल के साथ दो वातानुकूलित एंबुलेंस की व्यवस्था 15 मई से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस केन्द्र, बक्सर में करेंगे। इसके अतिरिक्ति आपातकालीन तीन वातानुकूलित एवं हीट वेव कक्ष हेतु निदेशित किया गया।
जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बक्सर को निदेशित किया गया कि संबंधित फर्म से समन्वय स्थापित करते हुए सभी जांच स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा एवं आवश्यकतानुसार विडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी की व्यवस्था करायेंगे। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में टेंट, टेबुल, कुर्सी, बायोमैट्रिक मशीन, साउण्ड सिस्टम, माईक, जेनरेटर, बिजली, पंखा, उपस्कर, स्टेशनरी तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए अल्पहार, भोजन एवं पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
अभ्यर्थियों के शिकायत की सुनवाई के लिए अपीलीय-सह-शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया गया है। जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बक्सर चयनित फर्म से समन्वय स्थापित कर जांच स्थल एवं आस-पास के स्थलों पर आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक सक्षमता जांच के अवसर पर पुलिस केन्द्र, बक्सर के परिसर में विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।