केसठ भट्टा पुल पर अनियंत्रित हावड़ा ट्रक पलटी, बड़ा हादसा टला, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

बुधवार की सुबह केसठ भट्टा पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक हावड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक केसठ के एक ईंट भट्टे से ईंट लादकर दानवार बिहटा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रक भट्टा पुल के पास मोड़ने लगी, वह संतुलन खो बैठी और पुल के किनारे पलट गई।

केसठ भट्टा पुल पर अनियंत्रित हावड़ा ट्रक पलटी, बड़ा हादसा टला, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

-- संकरी पुल और बिना रेलिंग बना खतरा

केटी न्यूज/केसठ 

बुधवार की सुबह केसठ भट्टा पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक हावड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक केसठ के एक ईंट भट्टे से ईंट लादकर दानवार बिहटा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रक भट्टा पुल के पास मोड़ने लगी, वह संतुलन खो बैठी और पुल के किनारे पलट गई।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चालक पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि केसठ भट्टा पुल की चौड़ाई बेहद कम है और दोनों ओर रेलिंग न होने के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।

इससे पूर्व भी कई बार बाइक और ट्रैक्टर पलटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।सूत्रों के अनुसार, ट्रक चालक को मोड़ और पुल की स्थिति का सही अनुमान नहीं था, जिस कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की चौड़ाई बढ़ाई जाए और दोनों तरफ मजबूत रेलिंग लगाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।