मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भरे गए प्रपत्रों को बीएलओ एप पर करें अपलोड - एसडीएम
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को अब मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भरे गए प्रपत्रो को बीएलओ एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए एप क्रियाशील हो गया है तथा गुरूवार से सभी बीएलओ को ऑफ लाइन फार्म भरने के बाद उसे ऑनालइन भी अपलोड करना होगा।

-- डुमरांव एसडीएम व बीडीओ ने बीएलओ एप पर प्रपत्र अपलोड करने का दिया प्रशिक्षण, मौजूद रहे प्रखंड के दर्जनो बीएलओ
केटी न्यूज/डुमरांव
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को अब मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भरे गए प्रपत्रो को बीएलओ एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए एप क्रियाशील हो गया है तथा गुरूवार से सभी बीएलओ को ऑफ लाइन फार्म भरने के बाद उसे ऑनालइन भी अपलोड करना होगा।
इसको लेकर बुधवार को डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार तथा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने सभी बीएलओ को पर मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भरे गए ऑफ लाइन फार्म को बीएलओ एप पर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिए। इस दौरान बीएलओ को उनके मोबाइल फोन पर बीएलओ एप डाउनलोड कराने के साथ ही उन्हें एसडीएम व बीडीओ द्वारा उन्हें फार्म अपलोड कराने की बारीकियों से अवगत कराया गया।
इस संबंध में बीडीओ संदीप ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का काम पहले से चल रहा है, लेकिन अभी तक बीएलओ को सिर्फ ऑफ लाइन फार्म ही भरा जा रहा था, लेकिन अब बीएलओ एप पूरी तरह से काम करने लगा है। अब बीएलओ को ऑफ लाइन भरे गए फार्मों को एप पर अपलोड करना है, उसी आधार पर मतदाता सूची का प्रकाश होगा, जिसके बाद दावा-आपत्ति की तिथि भी निर्धारित की जाएगी।
वहीं, एसडीएम ने सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण के ऑफ लाइन व ऑन लाइन काम को पूरी निष्ठा से करने की नसीहत दी। एसडीएम ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय के अंदर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर ले। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, प्रशिक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ ने अपनी-अपनी समस्याएं भी दोनों अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसे अधिकारियों ने बड़ी ही सहजता से समाधान किया। कई बीएलओ ऐसे थे जिन्हें एप पर प्रविष्टि में परेशानी आ रही थी, जिन्हें बीडीओ संदीप द्वारा एप पर भरे गए फार्म को अपलोड करने की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान ज्ञानेश्वर, आलोक, राजेश सिंह समेत दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।