16 को बक्सर एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर डेंगू से बचाव की मिलेगी लाइव जानकारी

16 को बक्सर एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर डेंगू से बचाव की मिलेगी लाइव जानकारी

- सिविल सर्जन और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी देंगे सुझाव

- शाम चार बजे से आधे घंटे लोगों के लिए प्रसारित होगा संदेश

केटी न्यूज़/बक्सर

जिले में डेंगू के संभावित प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट मोड पर है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति नई पहल करने जा रही है। राज्य में डेंगू के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन के फेसबुक पेज बक्सर एडमिनिस्ट्रेशन के माध्यम से जिले वासियों को डेंगू से बचाव, इलाज और रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने 16 सितंबर की तिथि निर्धारित की है।

जहां शाम 4:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति के सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद सिन्हा और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार लोगों को लाइव संबोधित करेंगे। साथ ही, लोगों को डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सिन्हा ने बताया कि जिले में डेंगू के एक भी मरीज नहीं है। हालांकि, बक्सर जिले के कुछ लोगों का इलाज पटना में चल रहा है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के

निर्देश पर फेसबुक लाइव का निर्णय लिया गया। ताकि, लोगों को डेंगू के संबंध में जानकारी दी जा सके। इस दौरान जिले वासी कमेंट सेक्शन में अपना सवाल भी पूछ सकते हैं, जिनका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के प्रयास से हम जिले को डेंगू के प्रकोप से बचा सकते हैं। उन्होंने जिले वासियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाने की अपील की है। ताकि, कोई भी स्वयं डेंगू से बचाव में सक्षम हो सके।