दूसरे दिन भी सहज नहीं हो पाया है सड़क दुर्घटना में जान गवांने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक का परिवार
शनिवार को भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले कोरानसराय थाना क्षेत्र के खलवा ईनार गांव निवासी तथा कसिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह का परिवार दूसरे दिन भी सहज नहीं हो पाया है।

-- पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ टैªफिक थाने में दर्ज कराया जा रहा है एफआईआर
-- घटना के बाद से गांव में छाई है मायूसी
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले कोरानसराय थाना क्षेत्र के खलवा ईनार गांव निवासी तथा कसिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह का परिवार दूसरे दिन भी सहज नहीं हो पाया है।
रविवार को पूरे दिन मृतक के घर से महिलाओं के रोने-सिसकने की आवाजे आ रही थी। सबसे खराब स्थिति मृतक के पत्नी सुनीता देवी व सास का था। वहीं, पिता श्रीभगवान यादव के अलावे भाईयों शशिकांत, रविकांत, विकास व विशाल का रो-रोकर बुरा हाल था। घर के कमाउ पूत के मौत का सदमा पीड़ित परिवार बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
रविवार को पूरे दिन मृतक के घर सांत्वना देने वाले रिश्तेदारों व करीबियों का आना-जाना लगा रहा, लेकिन नाते-रिश्तेदारों के ढांढस का एक भी मरहम पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम नहीं लगा पा रहा था। बल्कि अर आनेवालों के साथ उनके जख्म हरे हो जा रहे थे। यह सिलसिल पूरे दिन चलते रहा।
-- शनिवार को खलवा ईनार के पास हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि शनिवार को डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर स्थित खलवा ईनार के समीप एक भीषण हादसा हो गया था। लाल बालू लदी अनियंत्रित टेलर ने सड़क किनारे बाइक पर बैठ अपने ऑडिटर का इंतजार कर रहे खलवा ईनार गांव निवासी व स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह व इसी पद पर कार्यरत यूपी के रायबरेली जिला निवासी प्रियंका कुमारी को रौंदते हुए एक चाय दुकान में जा घुसी थी।
इस घटना में रंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, पटना के एम्स में इलाज के दौरान प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटो खलवा इनार के पास एनएच-120 को जाम कर दिया था।
-- गांव में छाई रही मायूशी
वही, इस घटना के बाद गांव में मायूसी छाई है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रंजन काफी व्यवहार कुशल व नेकदिल युवक था। वह ग्रामीणों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं का भागीदार बनता था। उसके कुशल व्यवहार व मिलनसार स्वभाव की यादे ग्रामीण युवाओं का सता रही है। ग्रामीण मनोज यादव, जितेन्द्र यादव, आलोक आदि ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि रंजन की मौत पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।
-- पिता ने टेलर चालक के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
इस मामले में मृतक के पिता श्रीभगवान सिंह यादव ने टेलर चालक के खिलाफ एर्फआआर दर्ज कराया है। उनके आवेदन को कोरानसराय थाना द्वारा बक्सर के टैªफिक थाना को फारवर्ड कर दिया गया है।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के पिता ने लिखित आवेदन दिया था, जिसे टैªफिक थाना बक्सर के पास फारवर्ड किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।