डुमरांव में रवि उज्जवल की महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टिकट मिले या न मिले – चुनाव लड़ने का ऐलान

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा की महापंचायत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। नगर भवन परिसर में आयोजित इस सभा में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में देखने को मिली, जिससे यह महापंचायत सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बन गई।

डुमरांव में रवि उज्जवल की महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टिकट मिले या न मिले – चुनाव लड़ने का ऐलान

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा की महापंचायत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। नगर भवन परिसर में आयोजित इस सभा में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में देखने को मिली, जिससे यह महापंचायत सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बन गई।

नगर भवन के अंदर सभा स्थल खचाखच भरा हुआ था, वहीं पांच गुना अधिक भीड़ बाहर जमा थी। लोगों की भारी उपस्थिति ने रवि उज्जवल के जनाधार को मजबूती से सामने ला दिया। सभा की अध्यक्षता डुमरांव जदयू के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने की, जबकि मंच संचालन नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया।

महापंचायत को संबोधित करते हुए रवि उज्जवल ने कहा कि डुमरांव की जनता से उन्होंने वादा किया है कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान वे 4 साल 6 महीने में कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो जदयू की सीट पक्की है, लेकिन यदि नजरअंदाज किया गया, तो नुकसान पार्टी को होगा। रवि उज्जवल ने साफ कर दिया कि चाहे टिकट मिले या न मिले, उनका चुनाव लड़ना तय है।

उन्होंने दो टूक कहा, “अब वह समय नहीं रहा जब कोई अपने बाप-दादा के नाम पर टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरता और जनता उसे आंख बंद कर वोट दे देती। अब जनता जागरूक है और हम किसी के नाम पर नहीं, अपने काम के बल पर राजनीति करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी से भीख नहीं, अपना हक मांग रहे हैं। अगर उनका हक नहीं दिया गया, तो वे हर हाल में जोरदार जवाब देंगे। सभा में उपस्थित हजारों लोगों ने हाथ उठाकर रवि उज्जवल के चुनाव लड़ने के निर्णय का समर्थन किया। रवि उज्जवल ने समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

इस मौके पर केसठ प्रखंड अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल केशरी, मिन्टू हाशमी, मिथिलेश कुशवाहा, अभय विश्वास भट्ट, सत्यनारायण ठाकुर, सनाउल्ला कुरैशी, विजय सिंह, गरूदेव प्रसाद, रमावती देवी, गोरख चौधरी, राजेन्द्र पाल, पप्पू मौर्य, बिनोद ठाकुर समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डुमरांव की इस महापंचायत ने साफ कर दिया है कि रवि उज्जवल अब पीछे हटने के मूड में नहीं हैं, चाहे पार्टी साथ दे या नहीं, वे मैदान में उतरेंगे और मुकाबला करेंगे।