डीजे पर गाना बजाने के विवाद के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में किशोर जख्मी

बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमी गांव में रविवार की रात आई एक बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक किशोर संदिग्ध परिस्थिति में जख्मी हो गया। जख्मी किशोर रुपेश कुमार का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।

डीजे पर गाना बजाने के विवाद के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में किशोर जख्मी

केटी न्यूज/नावानगर 

बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमी गांव में रविवार की रात आई एक बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में एक किशोर संदिग्ध परिस्थिति में जख्मी हो गया। जख्मी किशोर रुपेश कुमार का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।

इधर ग्रामीणों की मानें तो अतिमी गांव निवासी जागबली यादव की पोती की बारात पिलापुर गांव से आई थी। जिसमें डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि इस विवाद के बीच गोली चलने की आवाज भी आई थी।

वहीं, संभवतः बैण्ड बाजा देखने गया किशोर इस दौरान जख्मी हो गया। उसके गर्दन के पास बारूद जैसे किसी पदार्थ से जख्म हो गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बारात में हो रहे आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा छिटक किशोर के गर्दन पर जा लगा, जिससे वह जख्मी हो गया। जानकारों का कहना है कि इस घटना के बाद गांव वालों ने बारातियों की जमकर पिटाई भी की।

जिसके बाद दूल्हा सहित सभी बाराती भाग खड़े हुए थे। बाद में दोनों पक्ष के बुद्धिजीवियों ने मामले को संभाला तथा सूचना पर पहुंची पुलिस की निगरानी में सोमवार की सुबह पांच बजे विवाह की रश्मों को पूरा कराया गया। हालांकि, पूरे गांव में इस बात की चर्चा हो रही थी कि किशोर के गर्दन के पास छू कर गोली निकल गई है।  

इस संबंध में बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि पटाखा छोड़ने के दौरान उसी के बारूद से लड़के के गर्दन में हल्की खरोच लगी है। थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इकार करते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।