लापरवाही की पुष्टि होने पर राजस्वकर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - एसडीएम
डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, आम जनता से मिले शिकायतों आदि की जांच की तथा उसे निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।

- एसडीएम ने किया ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, आम जनता से मिले शिकायतों आदि की जांच की तथा उसे निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी राजस्वकर्मियों के लागिंग की जांच कर इस बात की तस्दीक की कि किस राजस्वकर्मी के पास दाखिल खारिज व परिमार्जन के कितने मामले लंबित है। उन्होंने निर्धारित समय के अंदर दाखिल खारिज, परिमार्जन, मापी तथा शिकायतों का निपटारा करने का निर्देश दिया और कहा कि समय सीमा के अंदर आवेदनों का निष्पादन नहीं करने वाले तथा जांच या आम जनता की शिकायत की पुष्टि होने के बाद संबंधित राजस्वकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दाखिल खारिज व परिमार्जन के वापस किए गए आवेदनों की जांच कर इस बात की जानकारी ली कि आखिर किन कारणों से इन आवेदनों को वापस किया गया है। एसडीएम ने सीओ खुशबू खातून को सभी मामलों का समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया और कहा कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा जमीन विवाद जैसे मामले कम हो इस बात का खास ख्याल रखना है। एसडीएम के इस निरीक्षण से अंचल कर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही।