जनसंवाद आयोजित कर डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
केटी न्यूज/चौगाईं
बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएम ने जन संवाद का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी वही उनकी समस्याओं को भी सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अंशुल अग्रवाल ने की, वहीं संचालन डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसे त्वरित रूप निष्पादित करने का आश्वासन दिया। कई लंबित मामले भी उजागर हुए जिनके निवारण की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जनसंवाद का अर्थ है लोगों की परेशानियों से सीधे जुड़ना। जिला प्रशासन प्रखंडों में पहुंचकर लोगों की परेशानियों से उन्हे मुक्त कराने की कवायद कर रहा है। डीएम ने कहा कि जनसंवाद के तहत आप अपनी परेशानियों के लिए हाथ बढ़ाइए, हम हाथ पकड़ने को तैयार हैं।
स्टूडेंट क्रेडिट योजना से सुधरी घर की स्थिति
कार्यक्रम में कन्या उत्थान योजना, जीविका की विभिन्न योजनाओं का लाभ सहित अन्य नीतियों पर चर्चा की गईं। स्थानीय निवासी दृष्टिहीन अवधेश राय ने बताया कि उनका घर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बेटे को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे। कभी आर्थिक कमजोरी के कारण परिवार भोजन को मोहताज था। तब किसी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी उन्हे दी, जिसके बाद चार लाख रुपए का लोन लेकर बेटे को पढ़ाया। आज बेटा इंफोसिस कंपनी में इंजीनियर है। घर की माली स्थिति सुधरी और दुखों के बादल छंट गए। किसान रामकैलाश यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग छोड़ उन्होंने कृषि को अपना सहारा बनाया। आज बीपीटी 52 किस्म के धान व 2967 किस्म गेंहू की रियायत दर पर बीज की बुवाई कर खेती से बेहतर मुनाफा हो रहा है, वहीं मत्स्य पालन की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाकर 3 तालाब में मछली पाल रहे हैं, जो मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।
कार्यक्रम में लोगों की आवाज सुनाई देनी चाहिए ज्यादा
कार्यक्रम के संचालन के दौरान एसडीएम कुमार पंकज ने बारी बारी से लोगों को आमंत्रित किया जहां उनकी समस्याओं को सुना गया। एसडीएम ने कहा कि यह लोगों का कार्यक्रम है। प्रशासनिक ओहदेदारों से ज्यादा लोगों की आवाज सुनाई देनी चाहिए। इस दौरान 30 से अधिक लोगों ने विभाग की उपलब्धियों का फायदा और अपनी समस्याएं बताई। एसडीएम द्वारा जिलाधिकारी के तत्वाधान दिव्यांगजनों के हित में चलाए गए कृत्रिम अंग परीक्षण व वितरण कार्यक्रम के आयोजन की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात प्रशासन के सामने रखी जहां चौगाईं जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही ने प्रखंड में फील्ड का निर्माण कराने, छठ घाट का निर्माण कराने और जर्जर सड़को की मरम्मत कराने की अपील की। जिला पार्षद ने जीविका के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और योजनाओं के सफल संचालन के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।