स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान के तहत डुमरांव में रक्तदान शिविर आयोजित

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में शनिवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का संदेश दिया।

स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान के तहत डुमरांव में रक्तदान शिविर आयोजित

-- बीडीओ समेत 15 लोगों ने किया रक्तदान, दिया समाजसेवा का संदेश

केटी न्यूज/डुमरांव।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में शनिवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का संदेश दिया।

शिविर की शुरुआत स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में हुई। रक्तदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय और नगर परिषद के बड़ा बाबू दुर्गेश सिंह ने भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। इनके साथ कुल 15 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने बताया कि यदि रक्तदान नहीं किया जाता है तो शरीर में अतिरिक्त रक्त गंदगी के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है, जबकि रक्तदान करने से शरीर सक्रिय रहता है और 24 घंटे के भीतर ही नया रक्त बन जाता है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मोहन गुप्ता, प्रभारी चिकित्सक डॉ. आर.बी. प्रसाद, मैनेजर अफरोज आलम, ब्लड बैंक से जुड़े संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार और अजय राय सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से मौजूद रहा। सभी ने मिलकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें धन्यवाद दिया।

रक्तदान शिविर में युवाओं की भी सराहनीय भागीदारी रही। स्थानीय लोगों ने इसे एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। बीडीओ ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर सक्षम व्यक्ति को इस दिशा में आगे आना चाहिए।