बक्सर में धावा दल ने अभियान चला दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

बक्सर में धावा दल ने अभियान चला दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

केटी न्यूज/बक्सर 

मंगलवार को जिले में गठित धावा दल ने रामरेखा घाट व खलासी मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रामरेखा घाट के पास स्थित मद्धेशिया स्वीट्स होटल तथा शाहिना शू हाउस से एक-एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपा गया, जहां से

उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया। धावा दल का नेतृत्व जिला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार कर रहे थे। जबकि टीम में चौसा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, डुमरांव की विभा कुमारी, नावानगर के अमरनाथ, जिला बाल संरक्षण इकाई से धीरेंद्र शर्मा सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन,

नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार के अलावा बक्सर नगर थाने की टीम मौजूद थी। वही दुकानदारों पर नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज कराया गया।