जख्मी इंटरमीडिएट छात्र की हालत में नहीं हो रहा सुधार, परिजनों की बढ़ी चिंता, आरोपित पकड़े से बाहर
- बोले परिजन अभी भी रह रहकर हो जा रहा है बेहोश, पेट में लगी है गंभीर चोट
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार की शाम नया भोजपुर निवासी इंटरमीडिएट के एक छात्र युवराज को गांव के ही नामजदों ने अगवा कर बेरहमी से पिटा था। उनकी पिटाई से जख्मी छात्र का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि अभी उसके हालत में सुधार नहीं हुआ है। वह रह रहकर बेहोश हो जा रहा है। उसके पेट में गंभीर चोट आई है तथा वह किसी को अपना पेट छूने तक नहीं दे रहा है। जख्मी छात्र के चाचा की मानें तो मंगलवार तक उसके बेहोशी का आलम जारी था।
उसकी हालत को देख परिजनों की चिंता बढ़ गई है। इधर आर्थिक रूप से बेहद कमजोर इस परिवार पर मानों इस घटना से विपति का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि उसके पिता पूर्णमासी यादव डुमरांव के राजगोला में मजदूरी करते है। परिवार की माली हालत बेहद खराब है। भले ही उक्त छात्र का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसके साथ उसके पिता, माता, चाचा तथा अन्य परिजनों भी वहां रह रहे है।
परिवार के समक्ष उसके जीवन को बचाने की चुनौती है, वही अब उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी हो गई है पटना में रह, इलाज कराना संभव नहीं हो रहा है। घटना के बाद से ही उसके पिता मजदूरी करने नहीं गए है। जिससे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल से हो रहा है। बता दें कि बक्सर से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर लौट रहे नया भोजपुर निवासी छात्र युवराज को उसके गांव के ही कुरैशी मोहल्ला के नामजदों ने स्टेशन के पास से अगवा कर लिया था,
तथा कुरैशी मोहल्ले में ले जाकर जमकर पिटा था। घटना के बाद से गांव में गुटीय तनाव कायम हो गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों से शांति बरतने की अपील की। हालांकि मंगलवार को भी इस घटना में शामिल किसी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि परिजनों ने 15 नामजद पर एफआईआर दर्ज कराया है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।