सर्किल इंस्पेक्टर ने किया नया भोजपुर ओपी का निरीक्षण

शनिवार को डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ ने नया भोजपुर ओपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपी के लंबित कांडो की समीक्षा कर इस बात की जानकारी हासिल की कि उक्त कांड क्यों लंबित पड़े है। उन्होंने ओपी प्रभारी मनीष कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

सर्किल इंस्पेक्टर ने किया नया भोजपुर ओपी का निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ ने नया भोजपुर ओपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपी के लंबित कांडो की समीक्षा कर इस बात की जानकारी हासिल की कि उक्त कांड क्यों लंबित पड़े है। उन्होंने ओपी प्रभारी मनीष कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर ने थाना परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने फरार अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार करने, पुलिस गश्त बढ़ाने तथा अपराध पर लगाम लगाने को कहा। 

वही, इंस्पेक्टर ने ओपी प्रभारी को शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में अब कुछ दिन ही शेष बचे है। ऐसे समय में शराब तस्कर काफी सक्रिय रहते है। उन्होंने एनएच 922 पर कड़ी चौकसी करने तथा वाहन चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर के इस निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही।