बेटे की प्यार की सजा : बक्सर में चौकीदार व उसके बेटे ने महिला की बाल पकड़ घसीटते हुए लाए घर से बाहर पोल में बांध की पिटाई, 10 पर एफआईआर दर्ज, वीडियो -फोटो वायरल....
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली माब लिंचिंग की घटना सामने आई है।
अमानवीय कृत्य, छतनवार में चौकीदार समेत दर्जनभर से अधिक लोगों ने महिला को बिजली के पोल में बांध पीटा
- आरोपितों ने सोसल मीडिया पर तस्वीर भी डाल लिखी अश्लील बातें, माब लिंचिंग की शिकार पीड़िता ने चौकीदार समेत 10 लोगों पर दर्ज कराया एफआईआर
- घर का एक लड़का पड़ोस की लड़की को लेकर हुआ है फरार, प्रतिशोध में दिया गया है घटना को अंजाम
केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली माब लिंचिंग की घटना सामने आई है। गांव की एक महिला को चौकीदार व उसके पुत्र समेत पड़ोस के दर्जनभर से अधिक लोगों ने गांव के सामूदायिक स्थल गोरया बाबा मंदिर के पास बिजली के पोल से बांध जान मारने की नियत से लोहे के रॉड व डंडे से पिटाई की है, इसके पहले उनलोगों ने महिला की गोतिनी व सास को भी बेरहमी सेे पिटने के साथ ही उसके घर में तोड़फोड़ की है। यही नहीं, आरोपितों ने पोल में बंधी महिला की तस्वीर अपने मोबाईल में खींच उसे सोसल मीडिया पर डाल महिला के संबंध में अश्लील बातें भी लिखी है। घटना का मुख्य आरोपित गांव का चौकीदार व उसका पुत्र ही है। पीड़िता ने चौकीदार व उसके पुत्र के अलावे कुल 10 लोगों को नामजद किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस घटना के बाद गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है। वही मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की चर्चा आस पास के इलाके में हो रही है। लोगों में चौकीदार के खिलाफ सबसे अधिक आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार छतनवार गांव के एक लड़का एक लड़की को लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद 3 दिसंबर को लड़के के घर गांव के चौकीदार लालबाबू पासवान पिता उजागीर पासवान, उसका पुत्र लवकुश पासवान, बिट्टू पासवान पिता सत्येन्द्र पासवान पिता रामाशंकर पासवान, राजा पासवान पिता जोधन पासवान, डीके पासवान पिता लूटन पासवान, परमात्मा पासवान पिता चंद्रमा पासवान लाली पासवान पिता नंद बिहारी, राजू पासवान पिता लाली पासवान व अमरजीत पासवान पिता लूटन पासवान सभी एकजुट हो हमला कर दिए। उस वक्त घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थी तथा पुरूष सदस्य घर से बाहर थे।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता चांदनी देवी पति प्रमोद पासवान ने बताई है कि अचानक घर में घुस चौकीदार लालबाबू उसका पुत्र तथा अन्य आरोपितो ने मेरी गोतिनी पूनम देवी व सास के साथ मारपीट शुरू कर दिया तथा घर के सामानों को फेंकने व तोड़फोड़ करने लगे। मैं अपनी गोतिनी व सास को बचाने का प्रयास की तो चौकीदार लालबाबू व राजा कुमार मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए गांव के गोरया बाबा के पास ले गए तथा बिजली के पोल से बांध दिए, इस दौरान सभी ने जान मारने की नियत से लोहे के रॉड व डंडे से मेरी पिटाई की। इसी दौरान गांव के मुखिया वहां पहुंचे तथा बोले कि तुमलोग गलत कर रहे हो। मुखिया के कहने पर चौकीदार ने मुझे छोड़ा।
पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात की जिक्र की है कि पोल से बांध पिटाई के दौरान ही बिरेन्द्र पासवान ने अपने मोबाईल में मेरी तस्वीर लेकर उसे सोसल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही अश्लील बातें लिखी है। इस घटना के बाद से पीड़िता तथा उसका परिवार बेहद डरा सहमा है। वही, इस घटना की चर्चा छतनवार समेत आस पास के इलाके में हो रही है।
बड़ा सवाल, क्या कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह बन गया है कि क्या कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एक महिला को सरेशाम घर से घसीटकर गांव के सार्वजनिक जगह पर ले जाकर तथा उसे बांधकर पिटाई करने वालों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसको ले लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। खासकर आरोपितो में चौकीदार के शामिल होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही है। बता दें कि चौकीदार की गिनती ग्रामीण पुलिस के तौर पर होती है, जिसका काम गांव में हो रही घटनाओं की जानकारी पुलिस को देना होता है, लेकिन वही चौकीदार यदि कानून को खुद हाथ में लेने लगे तो गांवों में शांति व्यवस्था कैसे बहाल होगी। हालांकि, गहराई से जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि इस घटना में उसका कितना कसूर है।
कहते है थानाध्यक्ष
पीड़िता के आवेदन पर 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। नीतीश कुमार, थानाध्यक्ष, कृष्णाब्रह्म