मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अधिकारी ने घर-घर दिया दस्तक
- 85 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जमा किये आवेदन
केटी न्यूज/नावानगर
मतदाता सूची में प्रपत्र 6 के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को नावानगर पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें अधिकारी ने घर-घर दस्तक दिया। अधिकारी के इस पहल पर शिविर में कुल 96 लोगों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 के लिए आवेदन प्राप्त हुआ।
जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु के 85 युवाओं ने अपना आवेदन जमा किया। हालांकि नाम जोड़ने के की इस अभियान में लोगों की उदासीनता भी सामने आई। विगत दिनों प्रखंड के सभी बूथों पर आयोजित शिविर में काफी कम आवेदन प्राप्त हुए थे। लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन जमा कराने में बीडीओ सह सीओ अजीत कुमार, बीपीआरओ
श्यामबिहारी प्रसाद व कर्मियों ने पंचायत के सभी घरों तक पहुंचे। सीओ ने बताया कि पंचायत के भाग संख्या 304 से 309 का भ्रमण कर प्रपत्र 6 का आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 32 युवा व 53 युवतियों ने आवेदन दिया। अन्य 11 लोगों ने भी मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 जमा किए हैं।